दिल्ली – राजधानी दिल्ली में सब्जियों के बढ़े हुए कीमतों से आम आदमी बेहाल हैं। आलम यह है कि दिल्ली के फुटकर बाजारों में प्याज के बाद अब भिंडी भी 100 से अधिक दाम में बिक रही है। शाहदरा मंडी में सोमवार को भिंडी के दाम 100 रुपये प्रतिकिलो तक रहे, तो वहीं बुराड़ी में भी 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो तक भिंडी बिकी। जबकि ऑनलाइन पोर्टल बिगबॉस्केट में सोमवार को 23 रुपये पॉव भिंडी के दाम रहे। शाहदरा मंडी में सब्जी के व्यापारी रामकृष्ण के अनुसार पिछले 15 दिनों में भिंडी के दामों में यह बढ़ोतरी हुई है, इससे पूर्व तक भिंडी 50 से 60 रुपये किलो तक मिल रही थी। वहीं लहसुन के दाम 200 रुपये किलो बने हुए हैं।

भिंडी के दामों में बढ़ोतरी को लेकर थोक व्यापारियों का कहना है कि इस सीजन में भिंडी का उत्पादन नहीं होता है। आजादपुर मंडी में भिंडी के व्यापारी कुनाल बत्रा के अनुसार ठंड में भिंडी का उत्पादन कम हो जाता है, इस वजह से मांग भी कम रहती है, जो मांग बाजारों में है, उसे पूरा करने के लिए इस वक्त सूरत से भिंडी की आपूर्ति दिल्ली में हो रही हैं। मंडी में 30 से 35 रुपये किलो तक भिंडी थोक दर पर बेची जा रही है।

दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही प्याज, भिंडी के दामों की तरह अन्य सब्जियों के भावों में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जिसमें गोभी, मटर के साथ करेला शामिल हैं। इन दिनों गोभी बाजारों में 40 से 50 रुपये किलो बिक रही थी। मटर और करेला 40 से 50 रुपये किलो के पास बिक रहा है।

लक्ष्मी नगर में सब्जी के फुटकर व्यापारी पिछले पांच दिनों में गोभी, मटर और करेले के भाव में तेजी बनी हुई है। जिसके तहत पूर्व तक गोभी 30 से 35 रुपये प्रतिकिलो बिक रही थी। जबकि मटर और करेला 30 से 50 रुपये किलो तक बिक रहा था। आजादपुरी मंडी के थोक व्यापारी मौसम में ठंड बढ़ने से आपूर्ति में थोड़ी कमी आई है, इस वजह से दाम बढ़े हैं।

रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.