कोरोना वायरस का संक्रमण तो फैल ही रहा है, साथ में देश में अफवाहें भी उससे अधिक रफ्तार में फैल रही हैं। कोरोना से बचने का उपाय मिल गया है कि वैक्सीन लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने से हम इस पर काबू पा सकते हैं। मगर अफवाहों को फैलने से रोकने का अब तक कारगर हथियार नहीं मिल पाया है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि कोरोना से मौत होने पर सरकार करीब 4 लाख का मुआवजा देती है और उसका एक फॉर्म भी वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं इस वायरल दावे के पीछे की सच्चाई।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फर्जी फॉर्म वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत कोरोना के कारण मृत्यु होने पर ₹4,00,000 की सहायता देने का प्रावधान है। लोग इस दावे को सच मान रहे हैं और इसे धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं। मगर हकीकत यह है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।
दावा: राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत #COVID19 के कारण मृत्यु होने पर ₹4,00,000 की सहायता देने का प्रावधान है।#PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। राज्य आपदा मोचक निधि (#SDRF) के अंतर्गत स्वीकृत मानदंडों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। pic.twitter.com/KEbUl936Gl
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 29, 2021