नयी दिल्ली। देशभर में फैले कोरोना वायरस महामारी की वजह से बच्चों की शिक्षा व्यवस्था काफी ज्यादा प्रभावित हुई है और अभी स्कूल, कॉलेज खुलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि, यूजीसी का नया अकादमिक कैलेंडर तैयार हो चुका है और इसी क्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक पहली कटलॉफ लिस्ट जारी की जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कटऑफ शेड्यूल पर विश्वविद्यालय की एडमिशन ब्रांच ने काम शुरू कर दिया है। इसी बीच एडमिशन ब्रांच ने जानकारी दी कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक वह पहली कटलॉफ लिस्ट जारी करने का प्रयास करेंगे। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अगर नवंबर से कॉलेज शुरू हो जाता है तो अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक कटलॉफ लिस्ट जारी ही करनी पड़ेगी। हालांकि, विश्वविद्यालय को सीबीएसई के कम्पार्टमेंट एग्जाम के नजीतों का भी इंतजार है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय 12 अक्टूबर को पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर सकता है। हालांकि, कटऑफ लिस्ट जारी होने की अभी तक कोई कंफर्म तारीख नहीं जारी की गई है। लेकिन संभावना यही जताई जा रही है अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस बार काफी बदलाव भी किया है जैसे कि एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से होगी। वहीं, पूर्व अकादमिक काउंसिल मेंबर पंकज गर्ग ने बताया कि इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय की कटऑफ लिस्ट पिछली बार की तुलना में अधिक हो सकती है। जबकि पांचवी और छठवी लिस्ट में ज्यादा अंतर नहीं दिखाई देगा।
10 अक्टूबर तक आ सकते हैं कम्पार्टमेंट एग्जाम के नतीजे
सीबीएसई के कम्पार्टमेंट एग्जाम के नतीजे 10 अक्टूबर तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है। जिसका मतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय दूसरे हफ्ते तक पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर सकती है। इतना ही नहीं कम्पार्टमेंट एग्जाम को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीबीएसई से बातचीत भी की है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में अकादमिक सेशन 2020-21 के लिए 353919 छात्रों ने अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई किया है। इसमें मेरिट पर आधारित और एंट्रेंस पर आधारित दोनों ही तरह के कोर्सेज शामिल हैं। एंट्रेंस पर आधारित कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम हो चुके हैं जिनके नतीजे जल्द ही जारी होंगे।