अगर आप गणित के सवालों को मिनटों में हल करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका वैदिकगणित लेकर आया है। जी हां, गणित में बच्चों को निपुण बनाने के लिए 3 एल सीरीज के बैनर तले एक बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है। ये अवसर आपके लिए देश की जानी मानी गणितज्ञ डा ऋतुबाला अग्रवाल लेकर आ रही हैं। आप अपने बच्चे को गणित में माहिर बनाने के लिए एक बार वैदिक गनिट की ऑनलाइन क्लासेज के कोर्स में एडमिशन कराकर देखिए।
गणित में निपुण बनाने के लिए आगामी 11 अक्टूबर से 3 एल सीरीज के बैनर तले 11 दिवसीय ऑनलाइन कोर्स शुरू होने जा रहा है। गणित में मास्टर बनाने के लिए शुरू होने वाले कोर्सेज में बच्चों को बहुत कुछ सिखाया जाएगा। आपके बच्चों को गणित में मास्टर बनाने के लिए 11 दिनों तक चलने वाले इस कोर्सेज के लिए महज 500 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। इसके एवज में बच्चों को बेहतर से बेहतर तरीके से पढ़ाया जाएगा। अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट https://forms.gle/4FPMQuMHJw7z6NSJA पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और गूगल-पे के जरिए पैसा जमा कर सकते हैं।
11 दिनों के कोर्सेज में किया जाएगा कवर
1. Reverse Method of Addition
2. Reverse Method of Subtraction
3. Mixed Operation of Addition and Subtraction
4. Multiplication with 9’s Digits Numbers
5. Multiplication with 11
6. Multiplication using Sutra-Nikhilam with 10, 100 and 1000
7. Multiplication using Sutra-Urdhva-Tiryagbhyam with 2×2 digits, 3x3digits,
4x4digits, 3×2 digits Numbers
8. Multiplication & Addition
9. Multiplication & Subtraction
10.Tables from 21 to 100
11.Squares and Square root
12.Cube and cube root

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.