सेलेब्रिटी न्यूट्रिनिस्ट रिजुता दिवेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन हेल्थ संबंधी फायदेमंद जानकारियां शेयर करती रहती हैं। अब रिजुता ने रामफल के बारे में काफी बातें बताई है। न्यूट्रिनिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर इसके बेहतरीन फायदों के बारे में बताया है। जानें रामफल के के लाभदायक गुणों के बारे में।

रिजुता के अनुसार, यह इस मौसम का स्थानीय फल रामफल है। ये खाने में बहुत टेस्टी होता है और इसके साथ ही इसका औषथि के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।इसमें अधिक मात्रा में मिनरल्स के अलावा कम मात्रा में ग्लूकोज पाया जाता है। ये गुण प्री-डायबिटीज और डायबिटीज से निजात दिलाने के साथ-साथ कैंसर से भी बचाव करते है।यह है ब्रेकफास्ट करने का सही समय, जानें न्यूट्रिनिस्ट से नाश्ते के बारे में और खास बातें

अगर आप इस सीजन में लगातार बीमार पड़ते रहते है तो आप रामफल का सेवन कर सकते है। इसमें अधिक मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है जो आपके इम्यूनिटी सिस्टम को तेज करता है। इसके अलावा विटामिन बी शरीर की सूजन को कम करने में मदद करता है।रामफल में न्यूट्रियंस के साथ-साथ विटामिन सी पाया जाता है तो रेडिकल्स से लेकर आपको इस समस्या से निजात दिलाता है।रात को सोने से पहले इस तरह पिएं हल्दी वाला दूध, जानें न्यूट्रिनिस्ट से इसके बेहतरीन फायदे

रिजुता दिवेकर ने बताया कि अगर आप 30 साल के ऊपर है और एक्ने यानी मुंहासे हो रहे है तो समझ लें कि आप युवा हो गए है। ऐसे में आप इस फल का सेवन करके आसानी से अपनी स्किन को ग्लो कर सकते हैं और मुंहासे भी हट जाएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.