ज्यादा दिन नहीं जब पोर्न इंडस्ट्री में उसकी तूती बोलती है। दुनियाभर में उसके लाखों दीवाने थे, लेकिन यह सफल पोर्न स्टार आज बेघर होकर सुरंग में रहने को मजबूर है। एक टीवी चैनल की टीम ने पूर्व पोर्न स्टार 37 वर्षीय जेनी ली उर्फ स्टीफनी सैडोरा को अमेरिका के लास वेगास की एक सुरंग में पाया है। असल में शहर को बाढ़ वगैरह से बचाने के लिए ये सुरंगें बनाई गई हैं, जिसमें बेघर लोग रहने लगे। 320 किमी लंबी सुरंग में करीब 300 लोग रह रहे हैं जिनमें काफी ड्रग एडिक्ट हैं।

ली की गिनती कुछ ही साल पहले तक दुनिया की सबसे सफल एडल्ट एक्ट्रेस के तौर पर होती थी। लास वेगास की सुरंगों पर डॉक्यूमेंट्री बना रही एक डच टीवी टीम की अचानक पूर्व पोर्न स्टार से मुलाकात हो गई। एक आंकड़े के मुताबिक, इस वक्त भी एडल्ट स्टार के बीच जेनी ली की रैंकिंग 119वें नंबर पर है। एक वेबसाइट पर आज भी उन्हें 45 हजार लोग सब्सक्राइब करते हैं। लेकिन अब जेनी को चमक दमक भरे लास वेगास शहर में एक अंधेरी सुरंग में रहना पड़ रहा है।

जेनी ने यह भी कहा है कि वह अब सुरंग से बाहर नहीं आएंगी। जेनी कहती हैं कि उसे जो चाहिए, सबकुछ इस सुरंग में है। उन्होंने कहा- सुरंग में रहने वाले लोगों में अधिक अपनापन है। मैंने यहां सच्चे दोस्त बनाए हैं, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि किस स्थिति में जेनी को सुरंग में रहने के लिए आना पड़ा। बता दें कि वेगास की सुरंगों में जिंदगी आसान नहीं है। कई बार पुलिस सर्च अभियान चलाती है तो दूसरी ओर बाढ़ से भी खतरा बना रहता है। एक शख्स ने बताया कि 2016 में सुरंग में पानी भरने की वजह से एक लड़की डूबकर मर गई थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.