नई दिल्ली. उत्तराखंड की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विदाई तय मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद बीजेपी ने त्रिवेंद्र रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाने का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही पार्लियामेंट्री बोर्ड से इस पर मुहर भी लग जाएगी. राज्य के नए मुख्यमंत्री के लिए जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. इसी बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा.
केंद्रीय नेताओं से मिले सीएम रावत
उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की. बीजेपी उपाध्यक्ष रमन सिंह और पार्टी महासचिव दुष्यंत सिंह गौतम ने राज्य के दौरे से वापस आने के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. दोनों केंद्रीय नेताओं ने राज्य में बीजेपी कोर समूह के सदस्यों से बातचीत की थी. इससे पहले सीएम रावत सांसद अनिल बलूनी के आवास पर भी गए थे.
सीएम की रेस में ये नाम आगे
वहीं, उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की रेस में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और धन सिंह रावत का नाम आगे है. तीनों में से किसी एक को नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, सतपाल महाराज ने इस सिलसिले में संघ के प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी की थी. कहा जा रहा है कि नए सीएम के लिए सतपाल महाराज के नाम पर भी चर्चा चल रही है.
हालांकि,  बीजेपी के विधायक और उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मुन्ना चौहान ने राज्य में सीएम बदलने की अटकलों को खारिज किया है. मुन्ना ने कहा कि सीएम रावत को पार्टी का पूरा समर्थन है. उन्होंने यह भी कहा कि देहरादून में विधायक दल की औपचारिक बैठक नहीं हुई है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.