विश्वविद्यालय अनुदान आयोग {यूजीसी} ने मई 2021 में होने वाली यूजीसी नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप {UGC JRF NET 2021} परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 31 वर्ष कर दी है. यूजीसी ने इससे संबंधित नोटिस जारी कर चुका है.
आपको बतादें कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते पिछले साल दिसंबर में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था. इससे ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु उम्र सीमा को बढ़ा दिया है, ताकि जिन अभ्यर्थियों की उम्र सीमा दिसंबर सेशन के लिए समाप्त हो गई, वे इसमें शामिल हो सकें. यूजीसी के इस बदलाव से JRF अभ्यर्थियों को बहुत लाभ मिला है. इससे इनके चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिल रही है.
यूजीसी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों और महिला आवेदकों को पांच वर्ष तक की छूट दी गई है. वहीं एलएलएम डिग्री के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट होगी. जैसा ज्ञात है कि असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं होती है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.