• डिप्टी सीएम बोले व्यापारियों को आगे बढ़ाना है और हम सब को भी आगे बढ़ना है।
  • कौशांबी: सिराथू विधानसभा के व्यापारी वर्ग सम्मेलन सिराथू में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या।
  • गुंडों के लिए खींचेंगे लक्ष्मण रेखा, व्यापरी नहीं होंगे परेशान: केशव मौर्य
केशव बोले सिराथू में कोई गुंडा किसी व्यापारी को आंख ना दिखा सकें इसके लिए एक लक्ष्मण रेखा खींचेंगे जिससे व्यापारी वर्ग को व्यापर में कोई असुविधा ना हो।
व्यापार कमेटी से होगी सौगातो की बौछार: केशव
केशव मौर्य ने कहा सिराथू में व्यापार मण्डल कमेटी बनायेगे और उसमें नई-नई योजनाओं का निर्माण करेंगे जिससे व्यापार में व्यापारियों को बल मिलेगा।
10 मार्च के बाद गांवो को भी मिलेंगी 24 घंटे बिजली: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम बोले अभी तक केवल शहरों में 24 घण्टे बिजली मिलती थी लेकिन 10 मार्च को सरकार बनने के बाद गांव और कस्बों में भी 24 घण्टे बिजली मिलेगी।
व्यापारी होंगे परेशान, तो गुंडों के दिन होगें खराब: मौर्य
केशव मौर्य बोले अगर गुंडे व्यापारियों से वसूली करेंगे, आँख दिखाएंगे या परेशान करने की कोशिश करेंगें तो वो उनका सबसे खराब दिन होगा।
अच्छी सड़कों से व्यापार को मिलेगा बल: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम बोले किसी शहर या कस्बे का व्यापर में अत्यधिक विकास करने के लिए पक्की और अच्छी सड़कों का होना बहुत जरुरी है। जिसका बड़े पैमाने पर निर्माण हमने किया है और आगे भी करते रहेगें।
सिराथू का हर व्यापारी यहां का प्रत्याशी है: केशव
मौर्य बोले सिराथू के सभी व्यापारी प्रत्याशी हैं इसलिए चुनाव के लिए मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं। चुनाव अब आप सबके हाथ में है।
90 प्रतिशत वोट डलवाने का ले संकल्प: केशव
केशव मौर्य ने कहा कि मतदान 90 प्रतिशत कराने का प्रयास करें साथ ही कहा वोट प्रतिशत बढ़ाने में व्यापारियों की होगी अधिक जिम्मेदारी जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा। महिलाओं और बुजुर्गों को वोट के लिए ज्यादा प्रेरित करें।
काशी प्रांत व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने भी सभा को किया सम्बोधित कहा पूरा व्यापार मण्डल सरकार और केशव मौर्य के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। व्यापारियों ने अबकी बार एक लाख पार का लिया संकल्प।
अग्रहरी बोले 2017 से पहले व्यापारियों से गुंडे करते थे अवैध वसूली और सुरक्षित नहीं थे व्यापारी। लेकिन अब मैं पुरी तरह से आश्वस्त हूं।
व्यापारी वर्ग सम्मेलन में काशी प्रांत अध्यक्ष व्यापार मंडल रमेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल प्रवेश केशरवानी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष पुष्पेंद्र केशरवानी और बहुत से व्यापारीगण भी मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.