समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की है. पार्टी ने बुधवार को तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से अभिषेक मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है. सिराथू सीट से सुश्री पल्लवी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी ने मैदान में उतारा है.
सपा ने कल 10 सीटों के प्रत्याशियों का किया था ऐलान
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लखनऊ कैंट समेत 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. लिस्ट के मुताबिक लखनऊ कैंट से राजू गांधी को पार्टी ने मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा सुल्तानपुर से ताहिर को टिकट दिया है. वहीं रायबेरली से श्याम सुंदर को चुनाव मैदान में उतारा है.
SP releases list of three more candidates. Former UP Minister Swami Prasad Maurya to contest from Fazilnagar (Kushinagar) while Abhishek Mishra to contest Sarojini Nagar seat of Lucknow. Pallavi Patel to contest from Kaushambi. pic.twitter.com/WerkwEbUBq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2022