विपक्षी दलों के 12 राज्यसभा सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित करने के फैसले पर दोबारा विचार किया जा सकता है. सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि जिन राज्यसभा सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अगर वे नियमों के मुताबिक माफी मांग लेते हैं, तो भविष्य के संबंध में इसपर विचार-विमर्श किया जा सकता है.
सरकारी सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि राज्यसभा के निलंबित सांसद माफी मांगने के लिए मंगलवार को यानी कल सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू से मिल सकते हैं. राज्यसभा के 254वें सत्र (मानसून सत्र 2021) के दौरान कुछ सदस्यों ने सदन में घृणित और असंसदीय आचरण का प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं, निलंबित सांसदों ने सदन के वेल में घुसकर कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने की भी कोशिश की थी.
If the Members (Rajya Sabha MPs), against whom action has been taken, seek apology as per the rules, then a deliberation may be done regarding the future: Government Sources
— ANI (@ANI) November 29, 2021