बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बीच पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने कहा है कि पेट्रोल दामों पर टैक्स डकैती बढ़ती जा रही है. कहीं चुनाव हों तो थोड़ी रोक लगे.
कांग्रेस ने बढ़ती ईधन कीमतों के खिलाफ व्यापक आंदोलन करने का फैसला लिया है. पार्टी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ 14 नवंबर से 29 नवंबर तक ‘व्यापक आंदोलन’ करेगी. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ लगातार आंदोलन करने जा रहे हैं, 14 नवंबर से 29 नवंबर तक बड़े पैमाने पर अभियान चलाएंगे.
पेट्रोल दामों पर टैक्स डकैती बढ़ती जा रही है।
कहीं चुनाव हों तो थोड़ी रोक लगे।#TaxExtortion
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 24, 2021