लखनऊ।
कांग्रेस की न्याय स्किम पर वार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जमकर वार किया। अकबरपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी देंवेद्र सिंह भोले के लिए बिठूर में जनसभा करते हुए उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजना को कठघरे में खड़ा कर दिया। कांग्रेस की इस न्याय स्किम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश से गरीबी हटाने का नारा आज से नहीं बल्कि 70 के दशक से दिया जा रहा है। इंदिरा गांधी ने अपने समय में गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन गरीबी नहीं हटी। उनके बाद जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने भी देश से गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटी। अब इंदिरा जी और राजीव गांधी के बाद राहुल गांधी ने देश से गरीबी हटाओ का नारा दिया जो कि पूरी तरह से दिखावा है। श्री मौर्य ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने गरीबी देखी नहीं, जो राजमहलो में पला-बढ़ा अब वह गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति कैसे गरीबी हटाएंगे, यह देश की जनता अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने कहा कि देश से गरीबी हटाने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। मोदी सरकार ने गरीबों का ख्याल रखते हुए सत्ता में आते ही देशभर के गरीबों के बैकों में खाते खुलवाएं। इसके बाद उन्होंने उज्जवला योजना के तहत हर गरीब के घर सिलेंडर देने का काम किया। यही नहीं गरीबों के घरों में रोशनी लाने का भी काम मोदी सरकार ने ही किया है। पक्की छतों में रहने का सपना भी मोदी सरकार ने ही साकार किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेहत का ख्याल रखते हुए 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री कर दिया गया है। देश में चल रही आयुष्मान योजना गरीबों के लिए रामबाण का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो गरीब पहले कभी गंभीर बीमारियों के इलाज के बारे में सोच भी नहीं सकता था, अब अपना इलाज बेहतर तरीके से करा पा रहा है। विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग भी गरीबी नहीं हटा सकते हैं।
बुआ-भतीजे नकली पिछड़े नेता
अपने को पिछड़ा नेता बताने की मची होड़ पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि गठबंधन के नेता जिस तरह से अपने को असली पिछड़ा नेता बता रहे हैं। वह भी सिर्फ दिखावा है और यह लोग नकली पिछड़े नेता है। उन्होंने कहा कि देश के असली पिछड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से मैं यहां पर पहुंचा हूं, तो जनता जानती है कौन पिछड़ा है और पिछड़ों का नेता है। उन्होंने मायावती और अखिलेश यादव को नकली पिछड़ा नेता बताते हुए उन पर जमकर वार किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार मैनपुरी की भी जनता मन बना चुकी है कि उसे किसे चुनकर संसद भेजना है। इस बार यादव परिवार की अपने ही गढ़ में हार निश्चित है।