शायद पहली बार किसी खाप पंचायत ने समाज के हित में कोई अच्छा फैसला किया है। हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या के संकट का समाधान निकालने के लिए आज जींद जिले के बीबीपुर गाव में हुई महापंचायत में बड़ा फैसला लिया गया। खाप महापंचायत ने केंद्र सरकार से माग की है कि वह ऐसा कानून बनाए कि भ्रूण हत्या के आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाया जा सके। खाप पंचायत ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या महापाप है और आगे से यह बर्दाश्त नहीं होगा|
बीबीपुर के ग्राम सरपंच ने बताया कि हरियाणा तथा उसके पड़ोसी उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से कई खाप या जातीय परिषदें इस महापंचायत में हिस्सा लिया। सरपंच ने बताया कि महापंचायत में महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मालूम हो कि हरियाणा में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या बहुत कम है। महापंचायत के एजेंडे के अनुसार, पूरे देश में बेटियों को बचाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी और यह संदेश पूरे देश में फैलाया जाए। महिलाओं की माग है कि भ्रूण हत्या के खिलाफ खाप महापंचायत कड़े कदम उठाए। भ्रूण हत्या में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा मिले। इसके अलावा इसके खिलाफ कड़े कानून बनाने की माग की जाएगी। इस महापंचायत की शुरुआत हरियाणवी गीत से की गई। बाद में बेटिया अनमोल नाम से एक नाटक का मंचन भी किया गया। इस महापंचायत में करीब 150 खापों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया|