देश में आज कोरोना संक्रमण के 11,106 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 459 मरीजों ने दम तोड़ दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 (Covid-19) के एक्टिव मरीज अब कम होकर 1.26 लाख रह गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 12,789 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,38,97,921 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.98 प्रतिशत है, जो पिछले 46 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 0.92 प्रतिशत है, जो 56 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. रिकवरी रेट अब 98.28 प्रतिशत हो गया है. मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 115.23 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी हैं.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
????? ?????https://t.co/6y2dPuC41I pic.twitter.com/q7yuKxLng8
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 19, 2021