देश में आज कोरोना संक्रमण के 11,106 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 459 मरीजों ने दम तोड़ दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 (Covid-19) के एक्टिव मरीज अब कम होकर 1.26 लाख रह गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 12,789 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,38,97,921 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.98 प्रतिशत है, जो पिछले 46 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 0.92 प्रतिशत है, जो 56 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. रिकवरी रेट अब 98.28 प्रतिशत हो गया है. मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 115.23 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी हैं.

देश भर में संक्रमण से अब तक 4.65 लाख लोगों की मौत
पूरे भारत में संक्रमण से अब तक 4,65,082 लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 11,38,699 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 62,93,87,540 हो गया है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीज फिलहाल 1,26,620 हैं, जो कुल मामलों का 0.37 प्रतिशत है. मार्च 2020 से एक्टिव केस का यह आंकड़ा सबसे कम है.
सिर्फ केरल से सामने आए 6,111 नए मामले
मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 115.23 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. देश में गुरुवार को 72,94,864 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,15,23,49,358 हो गया है. वहीं, बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,106 नए मामलों और 459 मौतों में केरल से सामने आए 6,111 नए मामले और 51 मौतें शामिल हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.