गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पति पत्नी ने एक ही फ्लैट के अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना इंदिरापुरम के ज्ञान खंड की है. पुलिस जब घर के अंदर गई तो 8 महीने का बच्चा घर में अकेले मिला. आत्महत्या करने से पहले पति पत्नी ने एक रिश्तेदार को मैसेज भेजा था कि सुबह घर आ जा जाना बाबू घर में अकेला होगा. जिन रिश्तेदारों को मैसेज भेजा गया था वह ग्रेटर नोएडा में रहते हैं. आत्महत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
दो साल पहले हुई थी शादी
निखिल और पल्लवी ने दो साल पहले शादी की थी। निखिल नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, जबकि उसकी पत्नी ने लगभग एक साल पहले अपनी जॉब छोड़ दी थी। पति-पत्नी के बीच में क्या वजह रही इसका पता लगाया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि खुदकुशी से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था या दोनों किसी परेशानी में थे।
बिहार के रहने वाले थे दंपत्ति
जानकारी के अनुसार निखिल(30), पत्नी पल्लवी(29) अपने 9 महीने के बेटे के साथ ज्ञान खंड 1 की एक सोसाइटी में किराए पर रहते थे। जो कि मूल रूप से पटना बिहार के रहने वाले थे। दो साल पहले ही इनकी शादी हुई थी ।निखिल एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर की नौकरी करते थे । निखिल की बहन भी ग्रेटर नोएडा में रहती है। उसके फोन पर एक एस एम एस प्राप्त हुआ। जिसमें बताया गया था कि सुबह घर पहुंच जाना बाबू अकेला रहेगा। जिसके बाद उसकी बहन सुबह जब उनके मकान पर पहुंची, तो निखिल का शव बेडरूम में जबकि पत्नी पल्लवी का शव ड्राइंग रूम में था।जबकि 9 महीने का बेटा बेड पर अकेला मिला। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
खुदकुशी या मर्डर
घटना की जानकारी के बाद क्षेत्राधिकारी अंशु जैन भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है बहराल दोनों के द्वारा आत्महत्या किस लिए की गई अभी यह साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।