दिल्ली- जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने देश के नए आर्मी चीफ की जिम्मेदारी संभाल ली है। उन्होंने जनरल बिपिन रावत की जगह ली है। रावत को पदोन्नति देकर देश का पहला चीफ आफ डिफेंस स्टाफ यानि सीडीएस बनाया गया है। बता दें कि आर्मी चीफ बनने से पहले नरवाणे डिप्टी आर्मी चीफ थे। नरवाणे डिप्टी आर्मी चीफ से पहले ईस्टर्न कमांड के चीफ रहे। नरवाणे को कश्मीर और पूर्वोत्तर में लंबे वक्त तक काम करने का अनुभव है।
बताया जाता है कि उन्होंने चीन सीमा पर आमने-सामने आई भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच सहयोग बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। अपने 37 साल के करियर में जनरल नरवाणे जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कई अहम पोजिशन पर रहे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की कमान संभाली और पूर्वी मोर्चे पर इन्फैंट्री ब्रिगेड का नेतृत्व किया। वो जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के सातवें बटालियन में कमीशन हुए थे। उन्हें सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है।
रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24