मथुरा – मांट विधानसभा क्षेत्र के कस्बा टेंटीगांव स्थित माँ भगवती फार्म हाऊस में कार्यकर्ता आभार एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद की माननीय लोकप्रिय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने चुनाव के समय बूथ पर पार्टी के लिए पसीना बहाने वाले, बूथ पर एक-एक वोट को भारतीय जनता पार्टी के खाते में डलवाने का कार्य करने बाले बूथ के अध्यक्षों का सम्मान करते हुए अपने उध्बोधन में राधे-राधे के जय कारे के साथ कहा कि बृज क्षेत्र में ब्रज की जनता के साथ साथ ब्रज की महारानी की कृपा जिस पर होगी, वही यहाँ दोबारा चुनाव लड़ने आएगा व जीतेगा।इसी क्रम में सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी कार्य कर्ताओ व बूथ अध्यक्षो का अभिनंदन व स्वागत किया।
साथ ही पार्टी के जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिकरबार ने अपने भाषण में कहा कि इस बार मांट विधानसभा ने 2019 लोकसभा चुनाब में सारे रिकार्ड तोड़ कर पार्टी को मांट विधानसभा के 38 सेक्टर में से 36 सेक्टरो में जीत मिली थी। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाब में मांट से कमल खिलना सुनिश्चित है। साथ ही हेमा जी को उन्ही की फ़िल्म का गाना भी गाकर सुनाया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिकरबार, पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी गोयल, महिला मोर्चा ब्रज क्षेत्र महामंत्री मधु शर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश चौधरी, ओबीसी मोर्चा राष्टीय मीडिया प्रभारी विनोद चौधरी, मुकेश वार्ष्णेय, विधानसभा मीडिया प्रभारी पंकज लवानियां, मंडल अध्यक्ष दिनेश आचार्य, हरीश चौधरी, देवेंद्र चौधरी, हरिओम चौधरी, हुकम सिंह, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजू यादव ने किया।
रिपोर्ट – रवि बघेल