दिल्ली – न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 179 रन बनाये। रोहित शर्मा ने 65 और विराट कोहली ने 38 रन का योगदान दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्स ने बुधवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर भारत के साथ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत पांच मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच जीत कर सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत आज अगर जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज अपने नाम कर लेगा। भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक 13 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने आठ और भारत ने पांच मैच जीते हैं। भारतीय टीम लगातार तीसरे मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रही है। वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने एक बदलाव किया है। कीवी टीम ने ब्लेयर टिकनेर की जगह स्कॉट कुगेलजीन को अंतिम एकादश में शामिल किया है।