गंगेश्वर यादव यूपी के संतकबीरनगर में दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। पिता से हैवान बने एक शख्स ने अपनी तीन मासूम बेटियों को नदी में फेंककर उनकी हत्या कर डाली। पूरा मामला धनघटा थाना क्षेत्र के बिडहल घाट पुल का है जहां पर अपनी तीन मासूम बेटियों को साथ लेकर पहुंचे डिहवा गाँव के शख्स सरफराज ने तीनों को घाघरा नदी में फेंककर उनकी हत्या कर दी। घटना देर रात्रि की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी पिता नशेड़ी किस्म का व्यक्ति था जो अभी कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौट कर घर आया था। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने SDRF टीम को सूचना देने के साथ ही साथ स्थानीय गोताखोरों से नदी में डूबी बच्चियों के शव की तलाश में जुट गए हैं। पूरे मामले पर एसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण आरोपी ने शराब के नशे में ये काम अपने दोस्त के साथ मिलकर किया है जिसकी जानकारी होने के बाद गोताखोरों से बच्चियों के शवों को खोजा जा रहा है साथ ही SDRF की टीम की मदद ली जा रही है। मामले की पडताल की जा रही है। बच्चि यों के घर में कोई नहीं है। स्थानीय निवासियों से जानकारी एकत्र की जा रही है।