पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक पारा चढ़ गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है कि वह ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. एबीपी न्यूज के सहयोगी चैनल एबीपी आनंदा से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात का एलान किया
शुभेंदु अधिकारी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है.
ममता बनर्जी ने एक चुनावी जनसभा के दौरान ऐलान किया था कि संभव हुआ तो मैं भवानीपुर और नंदीग्राम दोनों सीटों से चुनाव लड़ूंगी.
ममता बनर्जी ने कहा था कि नंदीग्राम मेरी बड़ी बहन है और भवानीपुर मेरी छोटी बहन है. यदि मैं भवानीपुर से नहीं लड़ी तब भी मजबूत उम्मीदवार को मौका दूंगी.