शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार शाम को नेशनल लेवल के वॉलीबॉल खिलाड़ी ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वालीबॉल खिलाड़ी अपने परिजनों के साथ फरार हो गया। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, थाना सदर बाजार क्षेत्र के चिनौर गांव निवासी कैलाश बेटे आकाश के साथ रविवार शाम बाइक से घर जा रहे थे। पुवायां मार्ग पर उनकी बाइक को चिनौर तिराहे पर कोई वाहन टक्कर मार कर चला गया। दोनों सड़क किनारे पड़े हुए थे। इसी बीच बाइक से उसी गांव का रहने वाला नेशनल लेवल का वालीबॉल खिलाड़ी स्टेडियम से प्रैक्ट्रिस कर वापस आते वक्त रुक गया। तभी गांव वाले आ गए। गांव के लोगों को लगा कि खिलाड़ी ने ही आकाश-प्रकाश की बाइक को टक्कर मारी है। इस बात को लेकर गांव वालों ने वालीबॉल खिलाड़ीकी पिटाई शुरू कर दी। जिससे दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। उस समय लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया था। लेकिन, देर रात करीब साढ़े नौ बजे जानकारी होने पर खिलाड़ी के परिजन बंदूक लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच वालीबॉल खिलाड़ी ने परिजनों से बंदूक छीन कर फायरिंग कर दी जिसमें आकाश और उसके पिता को गोली लगी। इसके बाद फायरिग करते हुए फरार हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद सीओ सिटी प्रवीण कुमार फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले की जानकारी लेने के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। इस मामले में सदर थाने के इंस्पेक्टर किरनपाल सिंह ने बताया कि हत्या करने वालों की पहचान हो गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। हत्यारे गांव के ही बताए जा रहे हैं। अभी परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पर पुलिस तेजी के साथ हत्यारों को पकड़ने की कोशिश में है।