downloadवह जमाना गया जब एक फिल्म डाउनलोड करने में घंटों लगते थे। धीरे धीरे तकनीक विकसित होती गई और फिल्म लोड होने में कुछ मिनट ही लगने लगे। अब पलक झपकते ही दर्जनों फिल्में डाउनलोड की जा सकती है। अब सिर्फ एक सेकेंड मे 44 मूवी डाउनलोड कर सकते हैं। सच तो यह है कि अब इंटरनेट की दुनिया तेजी से बदल रही है। यहां पल-पल में नए अविष्कार होते हैं और नया पैमाना आकार ले लेता है। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने अबतक के सबसे तेज ब्रांडबैंड स्पीड यानी इंटरनेट स्पीड को टेस्ट किया है। यह तकनीक ब्रिटिश टेलीकॉम और फ्रांस की नेटवर्किंग कंपनी अल्काटेल ल्यूसेंट के वैज्ञानिकों ने विकसित की है। बि्िरटश टेलीकॉम ने एक अल्काटेल ल्यूसेंट कंपनी के साथ मिलकर इस टेस्ट को किया जो 255 मील की दूरी पर पिछले अक्टूबर-नवंबर के महीने में किया गया। इस तकनीक के जरिए फाइबर केबल नेटवर्किंग के जरिए जो टेस्ट किया गया उसका परिणाम यह रहा कि एक सेकेंड में अब हाई डेफिनेशन क्वालिटी की 44 फिल्में डाउनलोड की जा सकती है। ब्रिटेन और फ्रांस के वैज्ञानिकों ने ऐसी ब्रॉडबैंड सेवा विकसित कर ली है जिससे एक सेकंड में 44 हाई डेफिनेशन फिल्में डाउनलोड की जा सकती है। इस ब्रॉडबैंड की रफ्तार है 1ण्4 टेराबाइट्स प्रति सेकंड। यानी एक सेकेंड में इसकी स्पीड 1ण्4 टेराबाइट्स है।हमारे देश में अभी ब्रॉडबैंड की औसत रफ्तार 10.6 एमबीपीएस है। यानी नया ब्रॉडबैंड इससे 18.350 गुना अधिक तेज है। एक अच्छी बात यह है कि कंपनियां मौजूदा इनफास्‎ट‏क्चर पर ही नया इंटरनेट सेवा मुहैया करा सकती है। इससे रफ्तार 1.4 टेराबाइट्स सेकंड है यानी 1.83501 एमबीपीएस।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.