मुंबई – हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को सोमवार तड़के सांस लेने में समस्या हो रही थी। जिसके बाद उनको ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उन्हें इंटेसिव केयर यूनिट में रखा गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अस्पताल के सूत्रों ने ये भी बताया कि उनकी तबीयत काफी खराब है। उन्हें सोमवार को सुबह करीब 2 बजे हॉस्पिटल लाया गया था। इस वक्त वो आईसीयू में हैं।
लता मंगेशकर की भतीजी के अनुसार, अगर उनकी तबीयत में सुधार दिखा तो उन्हें आज ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने करीब 1 हजार गानों को अपनी आवाज़ दी है और उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।
रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24 डेस्क