लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले तीन बार पुलिस ने लगातार मुठभेड़ करके चार बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। शनिवार को पुलिस ने एक बार फिर मुठभेड़ के दौरान एक 50,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इस एनकाउंटर को क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्पॉट रोड पर किया। पकड़ा गया अभियुक्त पप्पू जावेद पिछले एक साल से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस का दावा है कि लुटेरे जावेद ने महानगर में आटा व्यवसाई से लूट, कृष्णानगर में आर के ज्वेलर्स के यहां लूट और गोसाईगंज में भी दिनदहाड़े दिन ज्वेलर्स के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अभियुक्त की क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में पता लगा रही है। एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार पांडे ने पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।