लखनऊ: राजधानी के कोतवाली गाजीपुर में फ्रेंचाइजी के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी के मामले में कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अमेरिकन कंपनी में मेसर्स बिलबोर्ड स्टूडियो बार एंड ट्विस्ट ऑफ तड़का की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर कारोबारी दर्शन प्रकाश श्रीवास्तव से डेढ़ करोड़ रुपए कई किस्तों में ले लिए. इसके बाद न तो फ्रेंचाइजी मिली और न ही पैसे. पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है.
फ्रेंचाइजी के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी
लखनऊ के गाजीपुर थाना में कारोबारी दर्शन प्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर डेढ़ करोड़ की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है. कारोबारी ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि 2018 में ट्रेड फेयर में गौरव मौर्या नाम के एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई.
उसने खुद को फ्रेंचाइजी इंडिया ब्रांड्स लिमिटेड का निदेशक बताया. इसके बाद कारोबारी को लखनऊ में पहली अमेरिकी कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का लालच दिया और टोकन के रूप में 2 लाख 25 हजार रुपये जमा करा लिए. इसके बाद धीरे-धीरे करके उससे डेढ़ करोड़ रुपए ले लिए, लेकिन फ्रेंचाइजी नहीं दिलाई. अब इस मामले में खुद को ठगा महसूस करने पर कारोबारी दर्शन प्रकाश ने गौरव मौर्य के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है.