चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने जवानों को यह आदेश दिया है कि वह युद्ध के लिए तैयार रहें और सेकेंड में एक्शन हो इस तरह की तैयारी करें. तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर जिनपिंग की तरफ से यह आदेश ऐसे वक्त पर दिया गया है जब चीन के साथ भारत और अमेरिका की तनातनी चल रही है.
चीनी राष्ट्रपति के इस आदेश के बाद चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों ने एलएसी पर तैनात भारतीय जवानों से कुछ ही दूरी पर तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में युद्ध की तैयारी शुरू कर दी. चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने पीएलए के जवानों के सैन्य अभ्यास करते हुए एक वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर पीएलए के जवान फायरिंग करते हुए और बम बरसा कर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिया जंग की तैयारी का आदेश
चीन में सशस्त्र बलों की शक्तियों का विस्तार करने वाले नए संशोधित कानून के इस साल से प्रभाव में आने के बीच राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने सेना से अपने युद्ध कौशल को और तराशने के लिए ट्रेनिंग को मजबूत करने एवं बिल्कुल अलर्ट रहने को कहा है. यहां आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को खबर दी कि केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) के साथ-साथ सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के प्रमुख शी (67) ने 2021 के लिए आयोग के पहले आदेश पर दस्तखत किये जिसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रशिक्षण में प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध किया गया है. सीएमसी 20 लाख सैन्यकर्मियों की सेना का हाईकमान है.
Chinese PLA soldiers from Shigatse military sub-command in Tibet Autonomous Region have begun their first actual combat training of 2021 in a comprehensive training ground at an altitude of 5,000 meters. pic.twitter.com/jo5qHHw6Gy
— Global Times (@globaltimesnews) January 5, 2021
इस नये आदेश में सशस्त्र बलों को नए युग में चीनी विशिष्टताओं के साथ शी जिनपिंग की समाजवाद की सोच को अपने मार्गदर्शन सिद्धांत के तौर पर लेने तथा सेना एवं सैन्य रणनीतियों की मजबूती के संदर्भ में शी के विचारों पर चलने का निर्देश दिया गया है.