लखनऊः उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के एडिशनल एसपी राजेश सिंह का रविवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि ब्रेन हेमरेज के चलते एक प्राइवेट अस्पताल में उनका निधन हो गया.
शनिवार रात को अचानक बिगड़ी तबीयत
अमेठी के रहने वाले राजेश एक साल से लखनऊ में एसटीएफ में बतौर एडिशनल एसपी कार्यरत थे. वह एडीजी कानून-व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं. सूत्रों के अनुसार राजेश की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उनके नाक से खून आ गया. हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी की मौत हो गयी. लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया.
अधिकारियों ने जताया शोक
राजेश सिंह की अचानक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एडिशनल एसपी की मौत से पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गयी. एडीजी STF अमिताभ यश, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, एसटीएफ प्रभारी अनिल सिसौदिया, एएसपी शैलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस उपायुक्त दीपक कुमार सिंह आदि ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.