लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर रविवार को आरएसएस और प्रधानमंत्री गृह मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी बैठक में शामिल होने की बात बाहर आई थी. वहीं, उत्तर प्रदेश में भाजपा का पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन और कोरोनावायरस प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हुए हैं. आज अचानक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने मध्य प्रदेश दौरे को निरस्त कर लखनऊ पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक, वह आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर सकती हैं. राज्यपाल के अपने दौरे निरस्त कर अचानक लौटने से यह कयास लगाया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 28 या 29 मई के बीच कैबिनेट का दूसरा विस्तार हो सकता है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश से लौटीं लखनऊ

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पिछले 15 दिनों से मध्य प्रदेश के दौरे पर थीं, लेकिन आज सुबह वह अपने दौरे निरस्त कर लखनऊ लौट आई हैं. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राज्यपाल आई हैं और वे अधिकारियों से बैठक भी कर रही हैं. वहीं, उनकी आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात होनी है, जिससे यह तय माना जा रहा है कि 28 या 29 मई के बीच योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.

दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार के लिए इतने पद हैं खाली

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के सरकार गठन के बाद 22 अगस्त 2019 को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. इसके बाद कोरोना की पहली लहर में तीन मंत्रियों का निधन हो गया था. वहीं, इस बार राज्य मंत्री विजय कुमार कश्यप की मौत हुई है. इस प्रकार चार मंत्री पद पहले से ही खाली चल रहे हैं. सरकार में कैबिनेट मंत्रियों की अधिकतम संख्या 60 हो सकती है, लेकिन वर्तमान समय में 23 कैबिनेट मंत्री, 22 राज्य मंत्री और 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं. इस प्रकार छह मंत्री पद अभी भी खाली हैं, जिन्हें पूरा किया जा सकता है.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तैयारियां शुरू
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जहां तैयारियां शुरू हो गई हैं, वहीं आज शाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात की बात सामने आ रही है. वहीं, सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि प्रदेश को एक और उप मुख्यमंत्री मिलने की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि पूर्व आईएएस और भाजपा एमएलसी एके शर्मा भाजपा के उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी जा सकती है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.