लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर रविवार को आरएसएस और प्रधानमंत्री गृह मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी बैठक में शामिल होने की बात बाहर आई थी. वहीं, उत्तर प्रदेश में भाजपा का पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन और कोरोनावायरस प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हुए हैं. आज अचानक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने मध्य प्रदेश दौरे को निरस्त कर लखनऊ पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक, वह आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर सकती हैं. राज्यपाल के अपने दौरे निरस्त कर अचानक लौटने से यह कयास लगाया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 28 या 29 मई के बीच कैबिनेट का दूसरा विस्तार हो सकता है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश से लौटीं लखनऊ
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पिछले 15 दिनों से मध्य प्रदेश के दौरे पर थीं, लेकिन आज सुबह वह अपने दौरे निरस्त कर लखनऊ लौट आई हैं. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राज्यपाल आई हैं और वे अधिकारियों से बैठक भी कर रही हैं. वहीं, उनकी आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात होनी है, जिससे यह तय माना जा रहा है कि 28 या 29 मई के बीच योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.
दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार के लिए इतने पद हैं खाली