लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार विकास पर कम बात करती है. यदि विकास पर बात करती तो उत्तर प्रदेश का और अधिक विकास होता. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि लगातार हर वर्ग के लोगों को जोड़ें और जिससे आने वाले समय में समाजवादी पार्टी प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो.
सरकार ने किया नौजवान किसान को निराश
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों नौजवानों मुसलमानों सभी को निराश किया है. जो भी वादे किए थे एक भी वादा पूरा नहीं किया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में जो काम किए गए थे. उसे यह सरकार अपना काम बता कर उद्घाटन पर उद्घाटन कर रही है.
समुद्र में डूब जाना चाहिए मुख्यमंत्री को
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सदन में जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में इन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए. जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने सदन में सपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि विभाजन इन के डीएनए में है. हम मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि डीएनए का फुल फॉर्म बता दें तो हम समझे.
मुख्यमंत्री बताएं कितने ट्रांसमिशन व सब स्टेशन लगवाएं
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बताएं कि 4 साल के कार्यकाल में कितने विद्युत स्टेशन और ट्रांसलेशन की स्थापना की. इसके साथ जितना झूठ मुख्यमंत्री ने सदन में बोला इतना झूठ आज तक किसी ने भी सदन में नहीं बोला.
सपा की देन है यूपी में मेट्रो
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ में जितनी दूर मेट्रो चल रही है. यह समाजवादी पार्टी की देन है. ऐसे में जब श्रीधरन भाजपा में शामिल हो गए तो हो सकता है गोरखपुर में मेट्रो चल जाए.
लैपटॉप नहीं चला पाते सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लैपटॉप भले ही नहीं चला पाते पर आजकल ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिजली की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में यूपी में कोई इंवेस्टमेंट नहीं आने वाला है.
आपदा में अवसर ढूंढने वालों ने ढूंढा आपदा में अफसर
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार आपदा में भी अवसर ढूंढती हैं. पर इससे इतर भाजपा ने आपदा में अवसर के साथ-साथ अफसर भी ढूंढ लिया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.