नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में मोदी सरकार ने बुधवार को 12 लाख 30 हजार रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने आज नॉन गैजेटेड रेलवे कर्मचारियों 78 दिन का प्रोडिक्टिविटी लिन्क्ड बोनस (पीएलबी) के तौर पर बोनस देने का फैसला किया है।

अनुमान के मुताबिक इस बोनस से रेलवे के प्रति कर्मचारी को लगभग 18000 रुपए मिल सकते है। बता दें कि इस बोनस में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के कर्मचारी शामिल नहीं होते हैं। पिछले 6 साल से रेलवे कर्मचारियों को इतना ही बोनस मिल रहा है। इससे अनुमान के मुताबिक इससे रेलवे पर 2,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महासचिव एम रघुवाया ने कहा था, ”रेलवे ने पिछले साल की तुलना में 16,000 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए हैं। वहीं, करीब 1161 करोड़ टन की माल ढुलाई की है। इसलिए हमने 80 दिन के बोनस की मांग की थी। हालांकि, हम 78 दिन के बोनस पर सहमत हो गए हैं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.