-कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने जिलों का दौरा करेंगे सीएम बरेली, गौतमबुद्धनगर व सहारनपुर का दौरा राज्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ में सुबह दस बजे एमएसएमई विभाग के तहत आनलाइन स्वरोजगार योजना संगम का शुभारंभ करेंगे। सीएम इसके बाद अनलाक-3 की व्यवस्था पर अपनी दैनिक बैठक करेंगे। इसके बाद वह बरेली दौरे पर जाएंगे। वहां वह विकास योजनाओं की समीक्षा व कोविड-19 के संबंध में अब तक स्थिति की समीक्षा करेंगे। शुक्रवार रात वह नोएडा चले जाएंगे। शनिवार को नोएडा में वह कोविड 19 पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे साथ ही एक अस्पताल का लोकार्पण भी करेंगे। शनिवार को ही वह नोएडा से सहारनपुर जाएंगे। वहां वह कोविड 19 से निपटने के लिए किए गए कामों की प्रगति जानेंगे। सीएम का शनिवार शाम तक लखनऊ लौटने का कार्यक्रम है।