-सरकार ने दी श्रमिकों को निःशुल्क बस सेवा, लेकिन वसूला गया किराया पुलिस ने कराया वापस।
लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कनकहा के पास शुक्रवार तड़के एक रोडवेज बस पलटने से बची। ये बस पैदल चलकर लखनऊ पहुंचे मजदूरों को डॉ शकुंतला विवि से लेकर प्रयागराज जा रही थी। तेज रफ्तार रोडवेज बस कनकहा थाने के बैरियर का पार कर रही थी। इसी बीच सिविल लाइन डिपो की रोडवेज बस तेज रफ्तार में बैरियर तोड़ते हुए निकल गई। संविदा पर बस ड्राइवर को लापरवाही के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। बैरियर से टक्कर की आवाज सुनते ही बस में बैठे मजदूरों सहम गए। वहां मौजूद पीआरवी वाहन के पुलिस कर्मियों ने बस का पीछा करके पकड़ा। बस ड्राइवर नशे में था। जिसे हिरासत में लेकर मजदूरों को दूसरी बस में भेजा गया। लखनऊ से प्रयागराज जा रही बस के बैरियर में टक्कर लगने के बाद बस के अगले हिस्से में आग लग गई, जिसे मौके पर बुझाया गया।
मजदूरों से लिया गया था किराया, पुलिस ने वापस कराया
सरकार की ओर से पैदल मजदूरों को नि: शुल्क बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बावजूद बस कंडक्टर मजदूरों से किराया लेकर सफर करा रहे हैं और टिकट भी नहीं दे रहे हैं। प्रयागराज जाने वाली बस में सवार 55 मजदूरों से किराया वसूला गया था। बस नंबर यूपी 70 डीपी 5338 में सवार मजदूरों को पुलिस ने किराया वापस कराया।
बस ड्राइवर तहसीलदार सिंह बर्खास्त
नशे में बस चलाने के आरोप में संविदा बस चालक तहसीलदार सिंह की संविदा समाप्त करते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया। यह जानकारी देते हुए सिविल लाइन डिपो के एआरएम केबी राम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मुख्यालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.