बागपत के भाजपा विधायक योगेश धामा को कुख्यात गैंगस्टर और मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुनील राठी ने एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी है। विधायक की शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने मेरठ के एडीजी जोन को विधायक धामा की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने के निर्देश दिये हैं।बताते चलें कि इससे पूर्व इसी साल मार्च में भी सुनील राठी ने विधायक धामा को धमकी दी थी। 19 मार्च को बागपत में पेशी पर आए सुनील राठी ने मीडिया से कहा था कि वह और उसका परिवार 1980 से रेत खनन के कारोबार में लगे हुए हैं लेकिन बागपत के विधायक योगेश धामा इसमें दखलंदाजी करने लगे हैं। विधायक व सुनील राठी के बीच यमुना नदी के खादर क्षेत्र में रेत खनन को लेकर काफी दिनों से अनबन चल रही है।