यार बिना चैन कहा रे जैसे गाने वाले मशहूर संगीतकार और गायक के साथ ही गहना पुरुष कहे जाने वाले बप्पी लहरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वे देशभर में प्रचार करेंगे् उन्होंने अपनी गायिकी के अंदाज में कहा राजनाथ के सपने होंगे साकार मोदी करेंगे भारत में चमत्कार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ करते हुए बप्पी ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद रायपुर आकर अपनापन लगता हैण् मैं रायपुर के अलावा राजनांदगांव, कवर्धा सहित अन्य शहरों में पहले भी आ चुका हूंण् यहां की जनता से मुझे बहुत प्यार मिलापिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुए बप्पी लहरी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने रायपुर पहुंचे थेण् कार्यक्रम में बप्पी लहरी ने अपनी आवाज का जादू बिखेराण् गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत के बाद उन्होंने एक से बढक़र एक सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी।

संगीत के मौजूदा परिवेश में हो रहे बदलाव के बारे में उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर ही हम संगीत और गाने तैयार करते हैंण् श्डर्टी पिक्चरश् का श्ऊ लालाश् गाना हो या फिर श्गुंडेश् का श्तूने मारी एंट्री दोनों सुपरहिट हैंण् आज भी डिस्को के साथ मैलोडी गाने भी उतने ही पसंद किए जा रहे हैंए जितने पहले किए जाते थे॥