लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिस प्रकार संविधान पर हमले हो रहे हैं और नेताओं पर झूठे मुकदमे की जांच एजेंसियों के छापे पड़ रहे हैं निश्चित रूप से दुखद है. सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि छापे के साथ-साथ तक शारीरिक हमले भी हो रहे हैं. यह भाजपा की हिंसक राजनीति और सोच का कुपरिणाम है. दूसरे पर सिंडिकेट संचालित होने का आरोप लगाने वाले लोग वास्तव में स्वयं संघी केट से संचालित हैं.

भाजपा सरकार में बंद हुआ बदायूं के मेडिकल कॉलेज का काम

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बदायूं जनपद में सपा कार्यकाल के समय बनना शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का काम भाजपा सरकार के 4 साल के कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया है. भाजपा के लिए सिर्फ चुनाव जीतना रहता है. जन स्वास्थ्य व चिकित्सा मुद्दा नहीं रहता है.

किसान राजनीतिक खेत से भाजपा को जड़ से उखाड़ देंगे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं. सरकार किसानों की बातों को नहीं सुन रही है, निश्चित रूप से किसान राजनीतिक खेत से भाजपा की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.

अखिलेश ने ट्विट किया अपना एफआईआर

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुरादाबाद की घटना में उन पर और 20 लोगों पर दर्ज एफआईआर को भी ट्वीट करते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो और अधिक पोस्टर लगाए जाएंगे.

बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमलावर रहते हैं. कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी किसानों के मुद्दे को लेकर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण इस बार देश का किसान सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.