यूपी के बरेली से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने एक पत्र लिखकर टॉप-10 बदमाशों की तर्ज पर टॉप-10 कुख्यात पुलिसवालों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की है। इस पर बरेली पुलिस ने ट्वीट कर जवाब दिया है कि जोन के सभी जिलों में ऐसी कार्रवाई पहले से चल रही है।
बरेली के बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल हमेशा चर्चा में रहते हैं। 21 जुलाई को उन्होंने बरेली के आईजी, और अन्य आला पुलिस अफसरों को पत्र लिखकर जिले के टॉप टेन कुख्यात पुलिसवालों की लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग की थी। उनका यह पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा था। इसे भाजपा विधायक के अपनी ही सरकार की पुलिसिंग पर सवाल उठाए जाने से जोड़कर देखा जा रहा था। विधायक ने डीआईजी रेंज से टॉप-10 कुख्यात पुलिसकर्मियों की लिस्ट को समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाने की मांग भी की। पत्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के रवैये पर उन्होंने लिखा था कि पुलिस हकीकत में निर्दोषों पर कार्रवाई करती है और आपराधिक किस्म के व्यक्तियों से सांठगांठ कर अपराध को बढ़ावा देती है।
अब टॉप-10 कुख्यात पुलिसकर्मियों की सूची पर बरेली पुलिस का जवाब सामने आया है। पुलिस ने ट्वीट बताया है कुख्यात पुलिसकर्मियों को सूचीबद्ध किए जाने की कार्रवाई बरेली जोन के सभी जिलों में प्रचलित है।
विधायक ने ठोस कार्रवाई की मांग की
विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि जिले के सभी थानों में तैनात पुलिस कर्मी जो कि भ्रष्टाचार, बगावत, खनन, तस्करी, जुआं-सट्टा, शराब, गोकशी, वेश्यावृत्ति आदि अनेकों अवैध कार्य करवा रहे हैं, उनकी सूची बनाकर कोई ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने लिखा कि जनता चाहती है कि वे कुख्यात पुलिसकर्मी जो कि वर्दी की आड़ में गैरकानूनी कामों को अंजाम देकर पुलिस को बदनाम कर रहे हैं, उनके कर्मों का भी भंडाफोड़ हो।