बस्ती। बस्ती सदर कोतवाली के पचपेड़िया में स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह से 6 बाल अपचारी फरार हो गए। बाल अपचारियों के फरार होने की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। बाल अपचारियों के बारे में जानकारी लेते हुए पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। लेकिन उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है। यहां रखे गए बाल अपचारी बाल सम्प्रेक्षण गृह की सीढ़ी के पास का दरवाजा तोड़कर फरार हो गए। यह सभी बाल अपचारी चोरी के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध थे।
6 बाल अपचारियों के भाग निकलने की खबर मिलते ही मौके पर जिला प्रोवेशन अधिकारी अनुपम यादव, सीओ और कोतवाल समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। बाल अपचारियों की खोजबीन के लिए टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने सभी फरार बाल अपचारियों की फोटो एवं विस्तृत जानकारी सभी थानों, डिजिटल वालंटियर्स ग्रुप के जरिए भेजकर गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।
इनमें से तीन बाल अपचारियों को कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जबकि चौथा बाल अपचारी गौर एवं दो बाल अपचारी बांसी सिद्धार्थनगर से संबंधित बताए जा रहे हैं। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि फरार बाल अपचारियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। घर वालों से भी संपर्क बनाया गया है। जेल के पीछे लोहे की गिरिल तोड़ कर छत के सहारे पीछे खेत में कूद कर बाल अपचारी फरार हुए हैं। जल्द ही इन को अरेस्ट किया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.