बरेली जिले में बहुत बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां पर बर्थडे पार्टी में अचानक गोली चलने के लिए एक दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल दरोगा संजय सिंह को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना के एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

मामला कैंट थाना क्षेत्र के युगवीणा पैलेस से जुड़ा हुआ है। यहां पर एक सिपाही की बर्डडे पार्टी में शामिल होने दरोगा आया था, कि इस दौरान यह वारदात हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं ।

दरअसल, फर्रुखाबाद निवासी संजय सिंह बरेली के कैंट थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। दरोगा संजय सिंह अपने साथी सिपाही के बर्थडे पार्टी में शामिल होने युग वीणा पैलेस में गए थे उसी दौरान दरोगा संजय सिंह की लाइसेंसी पिस्टल से गोली चली जिसमें वह घायल हो गया ।

उधर, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि निजी पार्टी के दौरान दरोगा गोली लगने से घायल हुआ है उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है निजी पार्टी के दौरान कौन लोग शामिल हुए थे क्या वजह थी कि दरोगा के गोली लगी है । जांच के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.