मुंबई: पश्चिम बंगाल मे जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. बंगाल में इस बार मुख्य लड़ाई टीएमसी और बीजेपी के बीच मानी जा रही है. टीएमसी के पास जहां ममता बनर्जी का चेहरा तो वहीं बीजेपी ने अभी किसी को अपना चेहरा नहीं घोषित किया है.
इस सब के बीच आज सर संघ चालक मोहन भागवत ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुंबई में मुलाकात की है. बंगाल के चुनावी माहौल को देखते हुए इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. दोनों के बीच यह मुलाकात मिथुन चक्रवर्ती के घर पर आज सुबह सुबह हुई.