-शराब पीने के बाद किराये को लेकर हुआ था विवाद
लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत होकर एक व्यक्ति ने किरायेदार पर चाकू से कातिलाना हमला कर दिया। पेट पर किए गए प्रहार को बचाते हुए युवक ने चाकू को अपने हाथों पर रोक लिया जिससे उसके हाथ लहूलुहान हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इन्स्पेक्टर मड़ियांव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना फैजुल्लागंज की है। यहां श्याम विहार कॉलोनी में किराए पर रहने वाले वनराज तिवारी ने बताया वह लॉकडाउन के चलते इस समय किराए के मकान में रह रहा है, उनकी नौकरी दिसंबर में ही छूट चुकी है। उसे किराए पर कमरा राजगिरी का काम करने वाले रमेश ने दिलवाया है। बताया जा रहा है कि मकान मालिक का लॉक डाउन की वजह से 2 महीने का वह किराया नहीं दे पाया। प्रत्येक महीना वह 2500 रुपये कमरे का किराया देता है। मकान मालिक ने जब किराया मांगा तो पीड़ित ने लॉक डाउन की समस्या बताई तो वह मान गया।
पीड़ित ने बताया कि रमेश शनिवार को उसके कमरे पर आया और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। पैसे ना होने की जब पीड़ित ने बात बताई तो उसने 17 मई को लॉक डाउन खत्म होने पर उसे देख लेने की धमकी दी। इससे पहले पीड़ित ने भी अपने घर पर शराब पी थी। पीड़ित ने यह पूरी बात क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी को बताई। इसके बाद रमेश को पीड़ित ने 200 रुपये दे दिए। इस पर उसने शराब पी। पीड़ित की मानें तो शराब पीने के बाद वह उसे घर भी छोड़ आया। लेकिन वह पीछे से फिर आ गया।
इस दौरान दोनों के बीच विवाद के दौरान पीड़ित ने रमेश को बताया कि उसके पास पांच से छह हजार रुपये हैं। इस समय उसकी बिटिया की पढ़ाई भी चल रही है घर का खर्चा भी उठाना है। अगर यह पैसे दे देगा तो फिर खर्चा कैसे चलेगा। पीड़ित के पास पैसा होने का जैसे ही पता रमेश को चला तो वह एक महीने का किराया अदा करने की बात कहने लगा। लेकिन पीड़ित ने कहा कि अगर कहीं से पैसा आएगा तो हम दे सकते हैं लेकिन इन पैसों से नहीं दे सकते। इस पर रमेश अपने मोहल्ले में गया।
पीड़ित अपनी बाइक पर बैठा था तभी रमेश ने उसके ऊपर चाकू से पेट पर प्राणघातक हमला कर दिया। गनीमत यह रही की गाड़ी छोड़कर पीड़ित ने चाकू अपने हाथों में रोक लिया अन्यथा उसका पेट फट जाता और हालत गंभीर हो सकती थी। लेकिन इस हमले में उसके हाथ लहूलुहान हो गए। पड़ोसियों ने लहूलुहान देख शोर मचाया तो रमेश मौके से भागने लगा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रमेश को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.