नई दिल्ली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि युवा बहुत हताश और परेशान हैं। बेरोजगार युवा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मानवीय संवेदनाओं के देखते हुए और युवाओं के रोजगार के हक का सम्मान करते हुए, 24 शून्य जनपद के अभ्यर्थियों की तत्काल नियुक्ति करें। बता दें कि 12460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत के बाद उन्होंने सीएम को यह पत्र लिखा है।
कांग्रेस महासचिव ने अपने पत्र में लिखा है, ”उत्तर प्रदेश का युवा बहुत परेशान और हताश है। कुछ दिनों पहले ही मैंने 12,460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की। इस शिक्षक भर्ती में 24 जिले शून्य जनपद घोषित थे यानि इन 24 जिलों में कोई जगह नहीं खाली थी लेकिन इनके बच्चे अन्य जिलों की वैकेन्सीज के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते थे। इन बच्चों ने परीक्षा दी और अच्छे अंकों से पास भी हुए लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी इन प्रतिभावान युवाओं की नियुक्ति नहीं हो पाई हैं।”
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव @INCUttarPradesh की प्रभारी
श्रीमती @priyankagandhi जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कहा युवा बहुत हताश और परेशान हैंपत्र में लिखा कि बेरोजगार युवा कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाने को मजबूर हैं pic.twitter.com/dqatLrmKMR
— Advocate Kunal Gandhi (@KunalWithRG) September 19, 2020