प्रयागराज: कांग्रेस महासचिवप्रियंका गांधी रविवार को चाका विकासखंड के बसवार ग्राम सभा में अपना सियासी संदेश दे गईं. यहां प्रियंका ने ग्रामीणों के बीच में जमीन पर बैठकर सबसे पहले उनकी समस्या सुनी. बाद में उनका दुख-दर्द बांटा और कहा कि आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव किया जाएगा. साथ ही आपकी हक के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि आपकी समस्या रोजी रोटी से जुड़ी है. इसके लिए सरकार को गंभीर होना होगा.
जीवन का आधार हैं नदियां और जंगल
नाविकों व महिलाओं की समस्या सुनने के बाद प्रियंका गांधी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां जो नदियां और जंगल हैं और उसके आसपास जो लोग रहते हैं, उनकी रोजी-रोटी उससे जुड़ी होती है. साथ ही उनकी कमाई उसी से होती है. जब यह नदियां ऐसे लोगों के जीवन का आधार हो सकती हैं तो वह उसको नुकसान कैसे पहुंचाएंगे. लेकिन जब कोई उद्योगपति नदियों पर कोई कार्य करता है तो वह इसके नुकसान और फायदे की बात नहीं देखता, बल्कि वह अपना फायदा देखता है. लेकिन यह समझ आप में है. क्योंकि आप इसका नुकसान नहीं करना जानते हैं.
प्रदेश में व्यक्ति विशेष की सरकार
प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में सरकार व्यक्ति विशेष के लिए बनी है. यह गुंडों और माफियाओं के लिए चलाई जा रही है. साथ ही उद्योगपतियों के लिए कानून भी बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कृषि कानून को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसान आंदोलन इसी का परिणाम है. कृषि कानून से किसी किसान का हित नहीं है. इसमें सिर्फ उद्योगपतियों का फायदा है.
उद्योगपतियों के लिए बनाया जा रहा कानून
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस समय जो भी कानून बनाया जा रहा है, वह उद्योगपतियों के लिए बनाया जा रहा है. जिस तरह की घटना बसवार में हुई है, इस पर प्रशासन व सरकार को शर्म आनी चाहिए कि यहां पर महिलाओं के साथ मारपीट की गई है और उनकी नावें तोड़ी गई हैं. हम आपके इस मुद्दे को 22 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाएंगे. साथ ही आपकी समस्या के निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी.
चाका विकासखंड में है बसवार ग्राम सभा
बता दें कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए चाका विकासखंड के बसवार ग्राम सभा पहुंचीं. उन्होंने यहां पुलिस ज्यादती के शिकार हुए निषाद समाज के लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इससे पहले बसवार ग्राम सभा में नाविकों के साथ हुई घटना को लेकर इलाहाबाद संसदीय सीट से सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने भी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की तो वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपना प्रतिनिधिमंडल इस गांव में भेज चुके हैं.
दोबारा चालू हो रोजगार
बसवार ग्राम सभा में निषाद समाज के साथ हुई घटना को लेकर हो रहे राजनीतिक दौरे को लेकर सभी पार्टियां अपना हित देख रही हैं. वहीं एक ग्राम सभा के रहने वाली ग्रामीण महिलाओं और निषाद समाज के लोगों का एक मत है कि उनका रोजगार दोबारा चालू हो. निषाद समाज के लोगों का कहना है कि यहां पर सभी लोग धरना देकर वापस चले जा रहे हैं, लेकिन रोजगार की बात कोई नहीं कर रहा है.