लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल मंत्र को बढ़ावा देने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी पहल की है. इस दिवाली उन्होंने लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की है. योगी ने Local4Diwali हैशटैग के साथ एक ट्वीट भी किया है.
सीएम योगी ने कहा, “तमसो मा ज्योतिर्गमय’ की अभीप्सा को प्रकट करते प्रकाश पर्व दीपावली में अब धरा स्वदेशी के बहुरंगी आलोक से आलोकित होगी. माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की टेराकोटा की प्रतिमा के पूजन के माध्यम से स्थानीय शिल्पकारों के जीवन को आशा-उमंग के उजास से अभिसिंचित करना है.”
'तमसो मा ज्योतिर्गमय' की अभीप्सा को प्रकट करते प्रकाश पर्व दीपावली में अब धरा स्वदेशी के बहुरंगी आलोक से आलोकित होगी।
माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की टेराकोटा की प्रतिमा के पूजन के माध्यम से स्थानीय शिल्पकारों के जीवन को आशा-उमंग के उजास से अभिसिंचित करना है। #Local4Diwali pic.twitter.com/XzAyJM69L0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 8, 2020