सीतापुर थाना कमलापुर पुलिस का संवेदनशील चेहरा उस समय सामने आया जब थाना मछरेहटा इलाके के एक नाबालिक बच्चे जिसको उसके पिता नेशनल हाईवे के कस्बा शाह जलालपुर कस्बे में छोड़ कर चले गये। वह बच्चा काफी देर तक रोता हुआ भटकता रहा। तभी रात में गश्त पर तैनात सिपाही प्रमोद कुमार ने उसे देखा तो उनका दिल पसीज गया। जिसे गुरूवार की रात में गश्त कर रही पुलिस टीम कमलापुर थाने ले गई। जहां पर शुक्रवार की सुबह कमलापुर पुलिस ने लड़के के पिता व मौसा को बुलवाकर उनके परिजनों को उस नाबालिग बच्चे को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना मछरेहटा क्षेत्र के उपरेहटापुर निवासी पिता कल्लू राम शुक्रवार को घर से अपने पुत्र मोनू 13 उसके मामा के घर पड़रिया में छोडने की बात कहकर उसको साथ लाए थे। कस्बा शाहजलालपुर मछरेहटा तिराहे के पास पहुंचने के बाद उसके पिता ने उसको वहीं पर उतार दिया और कहा कि मैं मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवाने जा रहा हूं। लेकिन वह काफी देर बाद वापस नहीं आये। बच्चा रोने लगा रोता देखकर गश्त कर रहे पुलिस की टीम ने मोनू से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसकी माता आशा देवी एक वर्ष से उसके मामा के घर में रह रही हैं। उनसे मिलने पिता के साथ जा रहा था कमलापुर थाने के थाना प्रभारी आरबी सुमन के दिशा निर्देश पर कमलापुर हल्का नंबर दो के एसआई ओम प्रकाश सरोज तथा आरक्षी प्रमोद कुमार, साजन कुमार, प्रांतीय रक्षक दल के जवान महावीर प्रसाद यादव ने मोनू को उसके परिजनों पिता तथा मौसा को सौंप दिया है।

खाना बनाते समय लगी आग, 6 परिवारों की 17 झोपड़ी जलकर हुई खाक

थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 6 परिवार के 17 झोपड़ी जलकर राख हो गयी। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाते तब तक 17 झोपडियों में रखे 20000 की नगदी व घरेलू गृहस्ती का सामान, राशन सामग्री जलकर हुई राख हो गयी। क्षेत्र के बजहा गांव के गौरी पुरवा में अज्ञात कारणों के चलते बीती रात के करीब 2 बजे सतगुरु के झोपड़ी से आग की लपटें जलने लगी। पड़ोस में ही हीरालाल, सरवन, रामनरेश, रामदास, अवतार, झोपडियों आग की चपेट में आकर धू.धू कर जलने लगी। घटना की जानकारी गांव के ग्रामीणों द्वारा 112 डायल पुलिस को सूचित कर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। जहां पर आग पर काबू पाया तब तक अच्छा परिवार के अलग अलग रह रहे परिजन झोपडियां बनाकर रामदास, रामखेलावन, सुशील, ब्रह्मा, सावित्री, कुन्ना, नरेश, अमर सिंह, साधु, मनोज, सोबरन, सरोज, रामनिवास, हीरालाल सहित झोपडियां जलकर राख हो चुकी थी। आगजनी से सद्गुरु व रामदास के 10-10 हजार की नगदी जलकर राख हो गई। सतगुरु ने थाने में नामजद तहरीर दिया है 2 लोगों के खिलाफ  गांव के ही संतोष वह जगनारायण से रात में मारपीट हुई थी। जिसके चलते इन लोगों ने हमारे घरों में आग लगा दी है। थानाध्यक्ष नवीन सिरोही ने बताया कि तू द्वारा नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं घटना की जानकारी पाकर देर शाम को तहसील प्रशासन के लेखपाल मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.