पुंछ: पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन पर भारी गोलीबारी की गई है. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से भारी गोलीबारी की जा रही है. मनकोट और मेंढर सेक्टर में मोर्टार भी दागे गए हैं. भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जबाव दे रही है. पाकिस्तान (Pakistan) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की ओर से आए दिन जम्मू-कश्मीर के में गोलीबारी की जा रही है. 22 फरवरी को भी पाकिस्तान ने पुंछ में भारी गोलीबारी की थी. भारतीय सेना (Indian Army) ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की.
बता दें कि पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. दोनों आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुंडबाबा संगम में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी सतर्क होकर आतंकियों की ओर से गोलीबारी का जवाब देना शुरू कर दिया. कुछ देर तक हुए एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. मंगलवार को हुई भारी गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. भारतीय सेना को पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे जाने के बाद भारतीय सेना ने भी इसका जोरदार जवाब दिया है.