pm kisan samman nidhi yojana registration know the step by step process
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान योजना) आम लोगाों के बीच में बहुत ही लोकप्रिय है। इस योजना के तहत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय मदद उपलब्ध करा रही है। सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही राशि इस समय लोगों के बीच में बहुत ही लोकप्रिय है। इस योजना के तहत सरकार देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को वित्तीय मदद भी उपलब्ध करा रही है। सरकार की तरफ से दी जाने वाली मदद से अब किसान ब्याज पर कर्ज लेने को मजबूर नहीं हो रहा है। उसे फसल की कटाई और बुआई के समय सरकार की तरफ से राशि उपलब्ध करा दी जा रही है। इस कोरोना संकट में सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही वित्तीय मदद बहुत ही कारगर साबित हो रही है।
कोरोना काल में बुआई से लेकर कटाई तक मतें यही मदद बहुत ही कारगर साबित हुई है। सरकार की तरफ से इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद भी उपलबध कराई गई है। यही नहीं, इस स्कीम के तहत सरकार देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को 6,000 रुपये की सहायता हर वर्ष कर रही है। सरकार की तरफ से तीन बराबर किश्तों में लोगों को मदद की जा रही है। वित्त वर्ष 2020-21 में पहली किस्त अप्रैल में दी जा चुकी है और सरकार की तरफ से अब दूसरी किश्त लाभार्थियों के खाते में अगस्त महीने में हस्तांतरित कराई जाएगी। केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही यह स्कीम एक दिसंबर 2018 से प्रभावी है और इसके तहत पूरी फंडिंग केंद्र सरकार की तरफ से की जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को पूरी राशि हस्तांतरित की जा रही है।
इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ
सरकार की तरफ से चलाई जा रही पीएम किसान योजना के तहत संस्थागत किसानों, राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों, सेवानिवृत्त अधिकारियों, आयकरदाताओं, संवैधानिक पदों पर आसीन किसान परिवार, पीएसयू और स्वायत्त संगठनों के कर्मचारियों, उच्च आर्थिक दर्जे वाले लोगों, डॉक्टर, वकील और इंजीनियर जैसे पेशेवर लोगों सहित 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पा रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी इस स्कीम का लाभ नहीं दिया जाएगा।
कैसे बने योजना के पात्र
ऊपर दी गई लिस्ट में अगर आप नहीं शामिल है, तो तत्काल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए और इस योजना का लाभ पाइए। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो फिर देरी मत कीजिए। आप जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा ही लीजिए। इस योजना के तहत आप राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी या पटवारी के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए भी आप इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इन सबके अलावा आप पीएम किसान पोर्टल के जरिए भी इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें खुद पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
2. यहां आपको ‘Farmers Corner’ नाम से एक ऑप्शन दिखेगा।
3. ड्रॉप डाउन लिस्ट में आपको ‘New Farmer Registration’ का ऑप्शन दिखेगा।
4. यहां पर जाने के बाद ‘New Farmer Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा।
6. इसके बाद आगे आधार नंबर डालकर प्रॉसेस को बढ़ाएं और आगे बढ़ाने के बाद आप कुछ बुनियादी व्यक्तिगत जानकारी डालना होगा।
7. इसके बाद ही आपके नाम पर दर्ज जमीन का ब्योरा भी आपको देना होगा।
8. एक बार सभी जानकारी दे लें और भरने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें।
आप पीएम किसान पोर्टल के जरिए ही आवेदन की सारी स्थिति की जांच भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको Farmers Corner के अंतर्गत ‘Status of Self Registered/CSC Farmer’ पर क्लिक करना होगा। आप आधार नंबर डालकर आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं।
pm kisan samman nidhi yojana registration, pm kisan samman nidhi yojana, pm kisan samman nidhi, kisan