न्यूयॉर्क : पीएम मोदी और नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच काफी गर्मजोशी से भरी और विस्तृत बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच भविष्य में सहयोग प्रगाढ़ करने पर सहमत हुए हैं. मंगलवार को अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच आज बहुत गर्मजोशी और व्यापक बातचीत हुई.
हमारे साझा मूल्यों और सामान्य रणनीतिक हितों के आधार पर, हम भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’ संधू ने बताया कि पीएम मोदी और बाइडेन के बीच फोन पर वार्ता के दौरान COVID-19 महामारी, आर्थिक सुधार, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, भारत-प्रशांत में सहयोग समेत कई अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों पर बात हुई है.