पठानकोट जिले के अंतर्गत आते गांव नंगल भूर से गुजरते पठानकोट-जालंधर राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पंजब पुलिस ने 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है वे हिमाचल नंबर की सफेद रंग की स्कार्पियो में सवार थे। इन सभी ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाडी़ को रोका। पूछताछ के दौरान ये चारों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके जिसके बाद पुलिस ने इन चारों को पकड़ लिया। चारों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई है। इन चारों के नाम अभी पता नहीं चल पाए हैं। इन चारों से बड़े खुलासे होने की संभावना है।
दरअसल पूरे पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। खासतौर पर जम्मू से आने वाले मार्गों पर तो विशेष चेकिंग चल रही है। कश्मीरी अलगाववादियों और खालिस्तानियों के साथ आने के बाद एजेंसियां पंजाब को लेकर काफी सतर्क हैं। कुछ दिन पूर्व ही सैन्य प्रमुख बिपिन रावत ने भी पंजाब में आतंकी गतिविधियां बढऩे की आशंका जताई थी। इसके बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई थी। आपको बता दें कि बीते दिनों अमृतसर के एक गांव में ग्रेनेड धमाका होने के बाद पुलिस ने राज्य में चौकसी बढ़ा दी है। इससे पहले भी राज्य से कई घटनाएं ऐसी सामने आ चुकी हैं, जहां कश्मीर या अन्य राज्यों से गाड़ी लेकर संदिग्ध लोग पंजाब की ओर घुस आए हैं। गौरतलब है कि 2016 के शुरुआत में पठानकोट में ही आतंकी हमला किया गया था, तब पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पठानकोट के एयरबेस में हमला किया था, जहां 7 जवान शहीद हुए थे।