लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के चार दस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पांच किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम (मूल्य लगभग 25 लाख रूपये), एक कार, एक आधार कार्ड, चार मोबाईल फोन, एक डीएल और 3,440 रुपये नगद बरामद हुए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र मंहगीराम, सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. जसवन्त सिंह निवासीगण बीआरएस नगर लुधियाना पंजाब, अली मोहम्मद अंसारी पुत्र स्व. अलाउद्दीन मियां निवासी ग्राम गठगांव थाना-पीपरा पलामू झारखण्ड और अरूण गौतम पुत्र खेमन गौतम निवासी ग्राम पोस्ट व सुन्दरपुर थाना-सण्डिला हरदोई बताया है।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ (अफीम) अब्दुल अंसारी निवासी ग्राम गढ़गांव, थाना-पिपरी, पलामू झारखण्ड के जंगल से अफीम खरीदकर अपने पिता अली मोहम्मद को देता है, उसके बाद उसके पिता अली मोहम्मद, राकेश निवासी लुधियाना पंजाब को दे देता है, वहाँ तक पहुँचते हुए उसकी कीमत लगभग 5 लाख प्रति कि0ग्रा0 हो जाती है जबकि झारखण्ड में यह लगभग एक लाख रूपये प्रति कि0ग्रा0 के आस-पास उपलब्ध हो जाती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.